सुपौल: इस समय बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार यात्री बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि बस चालक की मौत हो गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 5 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसा राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर धर्मपट्टी के पास हुआ. जानकारी के अनुसार बस छत्तापुर से सुपौल की ओर आ रही थी और बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. तभी बस तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकरा गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बस सिमराही की ओर से तेज गति से आ रही थी. तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।
टक्कर के बाद बस पलट गई। सभी यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, चालक की मौत हो गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।