नगरा डेस्क :-नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग एवं खैरा बाजार में लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में दो दुकानों को सील किया गया। खोदाईबाग़ में नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा , खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह , एसआई रेशम लाल सिंह , एएसआई आफताब आलम द्वारा गश्त लगाया जा रहा था इसी दौरान खोदाईबाग बाजार में कपड़ा के दुकानदार द्वारा ग्राहकों से कपड़े बेचा जा रहा था|
जिसके कारण उक्त दुकान को गुरुवार को सील कर दिया गया। वही खैरा बाज़ार स्थित रवि सृंगार एवं गिफ्ट जनरल स्टोर के मालिक के द्वारा भी अपनी दुकान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके चलाया जा रहा था ।
जिसके कारण उक्त दुकान को भी सील किया गया। इस बाबत अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि हर हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ेगा।
यदि इसका उल्लंघन करते हुए किसी भी दुकानदार या अन्य को पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उक्त दोनों दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपनी दुकान संचालित कर रहे थे। इसलिए इनके दुकानों को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दुकानों को सील करने के दौरान नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा , खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह , एसआई रेशम लाल सिंह , एएसआई आफताब आलम तथा पुलिस बल के जवान एवं अंचल गार्ड उपस्थित थे ।
Also read :- Best cake shops in chapra in 2021
Visit our website again for Daily chapra news | Chapra news today
Bhai , Rohit Raj thik ho