राम विलास पासवान की एलजेपी में फूट पड़ती नजर आ रही है. पार्टी के छह में से पांच सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग़ पासवान के ख़िलाफ़ बग़ावत की. इनमें पशुपति पारस (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने बगावत की है. सूत्रों के मुताबिक, पांचो सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें एलजेपी से अलग दल की मान्यता दी जाए. स्पीकर कानून के हिसाब से फैसला करेंगे. माना जा रहा है कि ये पांचों जेडीयू के संपर्क में हैं.
हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि लोजपा में केवल नेतृत्व परिवर्तन की आशंका है. हालांकि इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद अब सभी की निगाह चिराग पासवान पर टिकी है कि वे इस मामले पर क्या कुछ कहते है. #LJP #LokJanshaktiParty #chiragpaswan #PasupatiParas