मांझी थानान्तर्गत 01 मिनी ट्रक पर लदा 639.36 लीटर अंगोजी शराब जप्त किया गया।
मकेर थानान्तर्गत कंटिला तार से घेरे खेत से 261.225 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 280 लीटर स्प्रीट किया गया जप्त।
पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक -12/13.07.2021 को विशेष अभियान चलाकर कुल 31 ( एकतीस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1235.595 ली० अवैध शराब , मोटरसाईकिल -02 , बालू लदा ट्रक -02 , लोडर 02 , 01 मिनी ट्रक , ट्रैक्टर- 01 जप्त किया गया।
दिनांक -12.07.21 को मांझी थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को पिछा कर बलिया मोड़ के पास से वाहन पर तहखाना बनाकर ले जा रहे 639.36 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ जप्त किया गया तथा इस संबंध में वाहन मालिक एवं चालक पर कांड दर्ज कर गिरफतारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक -13.07.21 को गुप्त सूचना के सत्यापनोपरान्त रमेश राय पिता स्व० दारोगा राय सा०- फलवरिया लंकेश्वर टोला थाना - मकेर के कंटिलातार से घेरे खेत में जमीन के गढ़ा कर रखे 261.225 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 280 लीटर स्प्रीट को जप्त किया गया तथा इस संबंध में खेत मालिक रमेश राय एवं अन्य 02 के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफतारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

दिनांक -13.07.2021 को हत्या / हत्या के कांडो में वांछित 07 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया । अन्य गिरफतारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है :
गिरफतारी एवं बरामदगी
- कुल गिरफतारी : 31
- मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 10
- लूट/हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी : 08
- जप्त शराब : 1235.595 ली०
- जप्त अन्य : मोटरसाईकिल -02 , बालू लदा ट्रक -02 , लोडर- 02 , ट्रैक्टर 01 , 01 मिनी ट्रक जप्त किया गया।
- 6. वाहन चेकिंग : 60,000/- रूपया
दिनांक -13.07.21 को खैरा ( नगरा ओ० पी० ) थानान्तर्गत एक अभियुक्त को गिरफतार कर 14 ली० महुआ शराब जप्त किया गया।
दिनांक -13.07.21 को भगवान बाजार थानान्तर्गत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 30 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त किया गया।
दिनांक -13.07.21 को पानापुर थानान्तर्गत 02 अभियुक्तों को गिरफतार कर 02 लीटर स्प्रीट एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त किया गया।
जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।
आपकी सेवा में सदैव तत्पर ......
सारण पुलिस।